Search This Website

Thursday 3 November 2022

सैमसंग को टक्कर देने Huawei ने लॉन्च किया सस्ता फोल्डेबल फोन, दिखने में है शानदार, जानें कीमत और फीचर्स

 

सैमसंग को टक्कर देने Huawei ने लॉन्च किया सस्ता फोल्डेबल फोन, दिखने में है शानदार, जानें कीमत और फीचर्स

Huawei Pocket S Foldable Smartphone - फोटो : Weibo
Huawei Pocket S Foldable Smartphone - फोटो : Weibo© - फोटो : Weibo

स्मार्टफोन ब्रांड Huawei ने अपने नए फोल्डेबल फोन Huawei Pocket S को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया गया है। बता दें कि Huawei Pocket S, P50 पॉकेट के बाद कंपनी का दूसरा फोल्डेबल फोन है, इसे कंपनी ने पिछली साल ही लॉन्च किया है। नया फोन स्ट्रिप्ड-डाउन स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। फोन को Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। चलिए जानते हैं फोन के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में...

Huawei Pocket S की कीमत

Huawei Pocket S को ब्लैक, फ्रॉस्ट सिल्वर, मिंट ग्रीन, सकुरा पिंक, प्रिमरोजज गोल्ड और आइस क्रिस्टल ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन को सिंगल 8 जीबी रैम और तीन स्टोरेज वेरियंट के साथ पेश किया गया है। फोन के 128 जीबी स्टोरेज की कीमत RMB 5,988 (लगभग 68,000 रुपये), 256 जीबी स्टोरेज की कीमत RMB 6,488 (लगभग 73,700 रुपये) और 512GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत RMB 7,488 (लगभग 85,000 रुपये) है।

Huawei Pocket S की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

फोल्डेबल फोन Huawei Pocket S में 6.9 इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो 2,790x1,188 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। बैक पैनल पर 1.04 इंच की सेकेंडरी डिस्प्ले मिलती है। फोन के साथ Snapdragon 778G प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन Harmony OS 3 पर काम करता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेट फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। 

Huawei Pocket S का कैमरा और बैटरी 

Huawei Pocket S के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं फोन के साथ 4,000mAh की बैटरी मिलती है जो 40W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

No comments:

Post a Comment