Search This Website

Thursday, 3 November 2022

Bank FD Interest Rates : आ गया एफडी में पैसा लगाने का टाइम, ये 4 सरकारी बैंक ऑफर कर रहे 7% से ज्यादा ब्याज


Bank FD Interest Rates : आ गया एफडी में पैसा लगाने का टाइम, ये 4 सरकारी बैंक ऑफर कर रहे 7% से ज्यादा ब्याज

Bank FD Interest Rates : आ गया एफडी में पैसा लगाने का टाइम, ये 4 सरकारी बैंक ऑफर कर रहे 7% से ज्यादा ब्याज
Bank FD Interest Rates : आ गया एफडी में पैसा लगाने का टाइम, ये 4 सरकारी बैंक ऑफर कर रहे 7% से ज्यादा ब्याज© नवभारत टाइम्स द्वारा प्रदत्त

क्या आपने वह दौर देखा है, जब एफडी पर 12-13 फीसदी ब्याज मिलता था? हम 80 के दशक की बात कर रहे हैं। आज से 8-10 साल पहले तक भी भारत में इनवेस्टमेंट का दूसरा मतलब फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) हुआ करता था। एफडी एक ट्रेडिशनल निवेश विकल्प है, जहां निवेशक को सुरक्षित रिटर्न मिलता है। टैक्स एवं निवेश सलाहकार बलवंत जैन के अनुसार, एफडी की रेट्स का 6-8 साल का एक चक्र होता है। इस साइकल में ये आर्थिक परिस्थितियों के अनुसार घटती और बढ़ती हैं। पिछले वर्षों में हमने एफडी की रेट्स (Interest Rates on FD) को घटते हुए देखा। अब मई, 2022 से यह रिवर्स हुई है। अब हम एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ते हुए देख रहे हैं। एफडी पर ब्याज दरें 7 फीसदी को पार कर गई हैं। सीनियर सिटीजंस को तो स्मॉल सेविंग स्कीम्स से भी अच्छा ब्याज एफडी पर ऑफर हो रहा है। आइए जानते हैं एफडी पर कौन-से बैंक आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश कर रहे हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी पर ब्याज दर (Bank Of Baroda FD Interest Rate)

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम (Baroda Tiranga Plus Deposit Scheme) लॉन्च की है। यह स्कीम 399 दिनों की एफडी पर 7.50 फीसदी सालना तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यह स्कीम 2 करोड़ रुपये से कम के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर लागू है। यह स्कीम 1 नवंबर 2022 से शुरू हो गई है। इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी सालाना अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। बैंक नॉन-कॉलेबल रिटेल टर्म डिपॉजिट्स पर 0.15 फीसदी से 0.25 फीसदी सालाना अतिरिक्त प्रीमियम की पेशकश कर रहा है। यह स्कीम 15.1 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये से कम की जमा के लिए है।

कॉलेबल

नॉन-कॉलेबल

अवधि

सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज

सीनियर

सिटीजंस के लिए ब्याज

सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज

सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज

399

6.75

7.25

7

7.50 (6.75+0.25+0.50)

बैंक ऑफ इंडिया की एफडी पर ब्याज दर (Bank of India FD interest rate)

बैंक ऑफ इंडिया एफडी पर एक लिमिटेड टाइम ऑफर लेकर आया है। बैंक ने बुधवार को स्टार सुपर ट्रिपल सेवन एफडी स्कीम (Star Super Triple Seven Fixed Deposit) लॉन्च की है। इसमें आप 777 दिन की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज दर पा सकते हैं। वहीं, सीनियर सिटीजंस को इस एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 555 दिन की एफडी पर यह बैंक 6.3 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

अवधि

सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर

सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर

777

7.25

7.75

केनरा बैंक की एफडी पर ब्याज दर (Canara Bank FD interest rate)

सरकारी क्षेत्र का केनरा बैंक भी एक स्पेशल एफडी स्कीम लेकर आया है, जो 666 दिन की एफडी पर 7.50 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रही है। इस स्कीम में बैंक सामान्य नागरिकों से 7 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह बैंक 2 करोड़ से कम की एफडी पर 7.5 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।

अवधि

सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज

सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज

666

7

7.50

पीएनबी की एफडी पर ब्याज दर (PNB FD interest rate)

सरकारी क्षेत्र का पंजाब नेशनल बैंक भी एफडी पर अच्छा ब्याज दे रहा है। हाल ही में बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को 0.75 फीसदी बढ़ाया है। नई दरें 26 अक्टूबर 2022 से लागू हो गई हैं।

अवधि

सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज

सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज

सुपर सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज

600 दिन

7 फीसदी

7.50 फीसदी

7.80 फीसदी

95200379

क्यों बढ़ रही हैं ब्याज दरें

एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह केंद्रीय बैंक द्वारा पॉलिसी रेट्स में लगातार बढ़ोतरी करना है। आरबीआई मई महीने से रेपो रेट में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है। रेपो रेट बढ़ने पर लोन महंगे हो जाते हैं और जमा पर ब्याज दरें बढ़ती हैं। हालांकि, जिस तेजी से लोन पर दरें बढ़ी हैं, उस तेजी से जमा पर ब्याज दरों में इजाफा नहीं हुआ है। बैंकों के क्रेडिट और डिपॉजिट ग्रोथ के बीच का गेप भी काफी बढ़ गया है। इससे बैंक आने वाले दिनों में डिपॉजिट्स को आकर्षित करने के लिए ब्याज दरें और बढ़ा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment