27 अप्रैल ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 117वॉ (लीप वर्ष मे 118 वॉ) दिन है।
साल मे अभी और 248 दिन बाकी है।
27 aprilप्रमुख घटनाएँ
1924- अलाबाइट्सों के एक समूह ने सीरिया में कुछ इसाई नन की हत्या कर दी। फ्रांसीसी सैनिकों ने उनके खिलाफ मार्च किया।
1994- दक्षिण अफ्रीका के स्वतंत्रता दिवस
2010-यूक्रेन की संसद ने क्रीमिया स्थित रूस के ब्लैक सी नौसैनिक अड्डे की लीज़ बढाने को मंज़ूरी दे दी। इसके विरोध में विपक्षी सांसदों ने सदन में धुंआ छोड़ने वाले बम फोड़े और अध्यक्ष पर अंडे फेंके।
यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने भारत के नागरिकों की पहचान का एक बड़ा सबूत बनने जा रहे यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर को अब नया ब्रांड नाम 'आधार' तथा नया लोगो पेश किया।
No comments:
Post a Comment