Search This Website

Friday 20 May 2016

SBI में 2200 वैकेंसी पर अप्लाई करने के आखिरी 5 दिन, सैलरी 27620 रुपए

एजुकेशन डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर की पोस्ट पर रिक्रूटमेंट के लिए एप्लिकेशन मांगी है। बैंक द्वारा निकाली गई वैकेंसी की संख्या 2200 है। कैंडिडेट्स को इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। एप्लिकेशन भेजने की लास्ट डेट 24 मई, 2016 है। 27620 रुपए से शुरू है सैलरी...

पे स्केल : इस पोस्ट के लिए बैंक द्वारा पे स्केल 27620-42020 रुपए तय किया गया है। इसमें 4 एडवांस इंक्रीमेंट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा ग्रेड पे अलग से दिया जाएगा।

वैकेंसी :
पोस्ट का नाम कुल वैकेंसी
Probationary Officers (POs) 2200 (inclusive of PWD – 60, Backlog – 168)
एज : कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 30 साल के बीच होना चाहिए। आयु गणना 1 अप्रैल, 2016 के आधार पर की जाएगी। कैंडिडेट्स का जन्म 2 अप्रैल, 1986 से पहले और 1 अप्रैल, 1995 के बाद में नहीं हुआ हो।

एजुकेशन क्वालिफिकेशन :
(1) किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया हो।
(2) ग्रैजुएशन के फाइनल ईयर वाले स्टूडेंट्स भी SBI PO रिक्रूटमेंट 2016-17 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस :
> Preliminary Examination (100 marks)
> Main Examination (200 marks)
> Group Discussion (20 marks)
> Interview (30 marks)

ऐसे करें अप्लाई : एलिजिबल कैंडिडेट्स को 24 मई, 2016 से पहले SBI के पोर्ट पर ऑनलाइन एप्लिकेशन भेजना होगी।


No comments:

Post a Comment