Pages

Search This Website

Thursday, 3 November 2022

टी20 वर्ल्ड कपः पाकिस्तान ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया और उलझ गया सेमीफ़ाइनल का समीकरण


 

टी20 वर्ल्ड कपः पाकिस्तान ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया और उलझ गया सेमीफ़ाइनल का समीकरण






इमेज स्रोत,GETTY IMAGES

लाल लाइन

मैच में क्या हुआ?

  • सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका के बीच मैच बारिश से बाधित रहा.
  • डकवर्थ लुइस नियम के तहत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ़्रीका को 33 रनों से हराया.
  • पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 185 रन बनाए.
  • पाकिस्तान की ओर से इफ़्तिख़ार अहमद और शादाब ख़ान ने अर्धशतक बनाए.
  • जब दक्षिण अफ़्रीका ने 9 ओवरों में 4 विकेट पर 69 रन बनाए थे तब बारिश आ गई.
  • बारिश रुकने के बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत अफ़्रीकी टीम को 14 ओवर में 142 रनों का नया संशोधित लक्ष्य दिया गया.
  • लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी टीम 14 ओवरों में 108 रन बना सकी और यह मुक़ाबला हार गई.
  • पाकिस्तान के ग्रुप-2 में चार अंक हो गए. हालांकि पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंचना अब भी समीकरणों में उलझा हुआ है, जिसका फ़ैसला रविवार को होने वाले ग्रुप-2 के मुक़ाबलों पर टिका होगा.
  • read more click here
लाल लाइन

दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की जीत क्रिकेट में इसका जीता जागता सबूत है कि कोई एक क्रिकेटर कैसे किसी टी20 मैच को अपने प्रदर्शन के बूते जिता देता है.

सेमीफ़ाइनल की उम्मीदों को कायम रखने के लिए दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ जीतना पाकिस्तान के लिए बेहद ज़रूरी था. लेकिन शुरुआती सात ओवर तक पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद हारिस के साथ ही कप्तान बाबर आज़म और शान मसूद के विकेट गंवा दिए थे.

शुरुआती चार विकेट तक स्कोरबोर्ड पर 43 रन थे. पाकिस्तान की आधी टीम 95 रन बनने तक पवेलियन लौट चुकी थी.

यहां से इफ़्तिख़ार अहमद और शादाब ख़ान ने पाकिस्तान के लिए वो पारी खेली जिसने टीम को मैच में बनाए रखा. दोनों ने 82 रनों की साझेदारी निभाई.

इफ़्तिख़ार अहमद ने 35 गेंदों पर 51 रन बनाए.

लेकिन जो पारी शादाब ख़ान ने खेली वो काबिले तारीफ़ के साथ ही समय की मांग भी थी.

शादाब ख़ान शुरू से ही तेज़ खेल रहे थे. शुरुआती 10 गेंदों पर वे 18 रन बना चुके थे. लेकिन शादाब अपनी बल्लेबाज़ी को 16वें से 19वें ओवर के बीच फ़िफ़्थ गियर में ले गए. यहां से अगली 12 गेंदों पर उन्होंने तीन छक्के और इतने ही चौके की मदद से 34 रन बना डाले.

19वें ओवर की पांचवी गेंद पर आउट होने से पहले शादाब ने 22 गेंदों पर 52 रन जोड़ दिए और पाकिस्तान के स्कोर को 177 रन पर पहुंचा दिया.

इसके बाद लगातार तीन गेंदों पर पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी आउट हो गए और पाकिस्तान ने 9 विकेट पर 185 रन बनाए.

शादाब का प्रदर्शन यहीं नहीं रुका. जब दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ पिच पर आए तो उन्होंने दो अहम विकेट भी झटके और मैन ऑफ़ द मैच बने.

शादाब का यह अर्धशतक टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से बनाया गया दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक था.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

शोएब अख़्तर

इमेज स्रोत,SHOAIB AKHTAR

"इंडिया की फेंटी लगानी है"

मैच के बाद शादाब की पारी की तारीफ़ उनके साथ खेल रहे इफ़्तिख़ार ने भी की.

छोड़िए Twitter पोस्ट, 2

पोस्ट Twitter समाप्त, 2

वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी ने पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी के ठीक बाद लिखा, "प्रतिद्वंद्वी टीम का ठीक इसी तरह सामना किया जाता है- बिना डरे अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ. अधिकतर बल्लेबाज़ों के तेवर सटीक थे."

हालांकि अफ़रीदी ने साथ ही शादाब के लिए ये भी लिखा कि "शादाब आपको अब भी और काम करना होगा, लेकिन आज के लिए आप मेरे मैन ऑफ़ द मैच हैं."

क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले लिखते हैं, "क्या शानदार खिलाड़ी हैं शादाब ख़ान. पूरे ऑलराउंडर."

छोड़िए Twitter पोस्ट, 3

पोस्ट Twitter समाप्त, समाप्त

वहीं हाफ़टाइम के दौरान शोएब दौरान शोएब ने ये उम्मीद जताई कि "पाकिस्तान मैच जीत जाएगा भले ही वो सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालीफ़ाई न कर सके."

इसके बाद शोएब ने कहा कि वो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत का मुक़ाबला फिर से देखना चाहते हैं जहां पाकिस्तान भारत की धुनाई करे.

शोएब ने कहा, "वर्ल्ड कप में हमें इंडिया से दोबारा मिलना है, और फेंटी लगानी है."

फेंटी लगानी है यानी इंडिया की धुनाई करनी है.

इस जीत में शादाब के साथ-साथ इफ़्तिख़ार अहमद ने भी बेशक़ीमती पारी खेली.

वैसे जब 43 पर चार विकेट गिर गए थे और पाकिस्तान उस वक़्त संकट में था तो इसी स्कोर पर इफ़्तिख़ार अहमद के एक मुश्किल कैच को अगर विकेट के पीछे क्विंटन डीकॉक पकड़ने में कामयाब हो जाते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और ही होता.

लेकिन इसके बाद इफ़्तिख़ार ने इस जीवनदान का भरपूर फ़ायदा उठाया और शादाब के साथ मिलकर उन्होंने वो बेहतरीन पारी खेली जिसने पाकिस्तान की जीत की नींव रखी. दोनों ने छठे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी निभाई.

No comments:

Post a Comment