Pages

Search This Website

Wednesday, 11 May 2016

Gk Todays History 12th May

✅12 मई ✅

ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार वर्ष का 132वॉ (लीप वर्ष मे 133 वॉ) दिन है।
साल मे अभी और 233 दिन बाकी है।

✅प्रमुख घटनाएँ✅

✅1922- संयुक्त राज्य अमेरिका में वर्जीनिया के पास 20 टन का उल्का पिंड गिरा।

✅1947- फ्रिज फ्रेलेन द्वारा निर्देशित कार्टून रैबिट ट्रांज़िट पहली बार प्रदर्शित किया गया।

✅२०१०-
लीबिया के त्रिपोली हवाई अड्डे पर अफ्रीकिया एयरवेज के एक यात्री विमान के हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चालक दल के 11 और 92 यात्रियों सहित 103 लोगों की मौत हो गई।

✅बिहार के चर्चित बथानी टोला नरसंहार मामले में भोजपुर के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने तीन दोषियों को फांसी तथा 20 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

✅लेबनान की सैन्य अदालत के न्यायाधीश निजार खलील ने "फतह अल इस्लाम" नाम के संगठन से सीधे तौर पर ताल्लुक रखने वाले 31 लोगों को विस्फोट की साजिश रचने, आतंकवादी संगठन अल कायदा से संबंध रखने सहित कई अन्य मामलों में दोषी करार देते हुए पाँच से 15 साल कैद की सजा सुनाई।

✅निठारी कांड में सात वर्षीया बच्ची आरती के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए सुरेन्द्र कोली को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ए.के. सिंह ने मौत की सजा सुनाई।

No comments:

Post a Comment