CURRENT AFFAIRS
MONTH : JUNE
करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर जून 2015
भारत का वह जिला जिसे संयुक्त राष्ट्र के लोक सेवा पुरस्कार-2015 से पुरस्कृत किया गया- नदिया, पश्चिम बंगाल
वह विषय जिसके साथ नौंवां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया गया-‘सामाजिक विकास’
वह जो अमेरिका की बास्केटबॉल लीग एनबीए (NBA) में शामिल होने वाला पहला भारतीय बना-सतनाम सिंह
वह खिलाड़ी जिसने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट-2015 में विश्वनाथन आनंद को ड्रा से हराकर प्रथम स्थान हासिल किया- वेसलिन टोपालोव
वह देश जहां के सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान की- संयुक्त राज्य अमेरिका
GK GROUP
✈ एनसीआर स्थित वह स्थान जहां दूसरे हवाई अड्डे के निर्माण के लिए नागर विमानन मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान की- जेवर
हिन्दी साहित्य के वह समालोचक जिसकी रचना ‘व्योमकेश दरवेश’ को वर्ष 2014 के मूर्तिदेवी पुरस्कार (28वें) के लिए चुना गया- डॉ. विश्वनाथ त्रिपाठी
वह शहर जहां नेपाल के पुनर्निर्माण हेतु अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया-काठमांडू, नेपाल
वह रचना जिसका चयन 28वें मूर्तिदेवी पुरस्कार के लिए किया गया-‘व्योमकेश दरवेश’
वह तिथि जब प्रधानमंत्री ने अमरूत, सबके लिए आवास और स्मार्ट सिटी मिशन को लांच किया- 25 जून 2015
GYANSAGAR GROUP
♻ वह समाजवादी नेता जिसके जन्म स्थान पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक राष्ट्रीय स्मारक स्थापित करने को मंजूरी प्रदान की- लोकनायक जयप्रकाश नारायण
वह आध्यात्मिक गुरु जिसे कोलंबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ओरडेन डी ला डेमोक्रेसिया सिमॉन बोलीवर अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया- श्री श्री रविशंकर
⚾ वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसे एक ऑनलाइन सर्वे में ‘21वींसदी का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी’ चुना गया- सचिन तेंदुलकर
वह पत्रकार, लेखक और परमाणु विरोधी कार्यकर्ता जिसका नीदरलैंड स्थित एम्स्टर्डम में निधन हो गया- प्रफुल्ल बिदवई
वह शहर जहां देश का पहला आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्र का उद्धाटन किया गया- हसनपुर, हरियाणा
वह खिलाड़ी जिसे ‘विजिट केरल योजना’ को प्रोत्साहित करने के लिए केरल की आयुर्वेद ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया- स्टेफी ग्राफ
वह आईएएस अधिकारी जिसे कर्मचारी राज्य बीमा निगम के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया- दीपक कुमार
GK GROUP
वह प्राणी उद्यान जिसका नाम बदलकर नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान किया गया- लखनऊ प्राणी उद्यान (लखनऊ चिड़ियाघर)
वह जंतु जिसे महाराष्ट्र सरकार ने राजकीय तितली घोषित किया-ब्लू मॉरमॉन (पैपिलियो पोलीन्स्टर)
वह देश जिसके साथ वर्ष 1999 में भारत के बीच हुई आवागमन संधि में संशोधन किया गया-नेपाल
• वह स्थान जिसे स्विस बैंकों में जमा विदेशी धन के मामले में भारत को प्राप्त हुआ- 61वां
GYANSAGAR GROUP
मिशनरीज ऑफ चैरिटी की वह पूर्व प्रमुख सिस्टर जिसका जून 2015 में निधन हो गया- मैरी निर्मला जोशी
वह व्यक्ति जिसे भारत की स्क्वैश रैकेट फेडरेशन (SRFI) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया- देबेन्द्र नाथ सारंगी
⛳ वह खिलाड़ी जिसने यूएस ओपन गोल्फ कप 2015 का खिताब जीता-जॉर्डन स्पीथ
वह देश जिसने स्नूकर विश्व कप 2015 का खिताब जीता- चीन
⚽ वह फुटबॉल खिलाड़ी जिसके नाम पर वैज्ञानिकों द्वारा खोजी गई नई आकाशगंगा का नाम सीआर7 रखा गया- क्रिस्टियानो रोनाल्डो
GK GROUP
वह जिसने यूरोपीय टीम एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2015 जीती- रूस
वह देश जिसने जून 2015 में चीन के नेतृत्व वाले एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक में संस्थापक सदस्य के रूप में शामिल होने का निर्णय लिया- ऑस्ट्रेलिया
GYANSAGAR GROUP
⚽ वह देश जिसने ब्राजील को 2-1 से हराकर फीफा अंडर-20 विश्व कप 2015 जीत लिया-सर्बिया
वह तिथि जब वैश्विक स्तर पर प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया-21 जून 2015
वह कर्नाटक गायक जिसका चयन संगीत कालानिधि पुरस्कार के लिए किया गया- संजय सुब्रह्मण्यम
तीस्ता सीतलवाड़ की वह पुस्तक जो जून 2015 में चर्चा में रही-बियोंड डाउट: अ डोजियर ऑन गांधीज असैसिनेशन
वह व्यक्ति जिसकी अध्यक्षता में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने वित्तीय निवारण एजेंसी (एफआरए) की स्थापना के लिए रोडमैप तैयार करने हेतु कार्यबल (टास्क फोर्स) का गठन किया- डी स्वरूप
GYANSAGAR GROUP
वे दो देश जिनकी सेनाओं के बीच संयुक्त अभ्यास ‘अजेय वैरियर सैनिक अभ्यास-2015’ आयोजित किया गया-भारत और ब्रिटेन
वह राज्य जिसने पूरे प्रदेश में थर्मोकोल की प्लेटों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया- झारखंड
वह कंपनी जिसने दुनिया का सबसे पतला 4-जी फोन ‘कैनवास सिल्वर-5’ लांच किया- माइक्रोमैक्स
वह लेखक-पत्रकार जिसे एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया- आकार पटेल
वह महिला जो भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में शामिल की जाने वाली पहली नेत्रहीन व्यक्ति बन गईं- एनएल बेनो जेफीन, चेन्नई
भारतीय ज्ञानपीठ का वह पुरस्कार जिससे युवा हिंदी कवयित्री बाबुशा कोहली (मध्य प्रदेश) एवं उपासना (बिहार) से सम्मानित किया गया-10वां ‘नवलेखन पुरस्कार’
वह अधिकारी जिसे राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो, नई दिल्ली का निदेशक नियुक्त किया गया-अर्चना रामासुन्दरम
⛵ वह पार्टी जिसे भारतीय निर्वाचन आयोग ने 16 जून 2015 को मेघालय में राज्य पार्टी के रूप में मान्यता निलंबित कर दी- नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी)
वह व्यक्ति जिसकी अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट रेलवे मंत्रालय को सौंपी- डॉ बिबेक देबरॉय
⚽ वह खिलाड़ी जो 50 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाला पहला भारतीय फुटबॉलर बना-सुनील छेत्री
वह भाषा जिसमें तरुण विजय द्वारा पुस्तक ‘मोदी–एक सितारे का अतुलनीय उद्गम’ लिखी गई
GYANSAGAR GROUP
✊ वह तिथि जब विश्वभर में प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया-21 जून
वह पुरातात्विक स्थल जहां शोधकर्ताओं ने 3800 वर्ष पहले की मिट्टी की बनी तीन मूर्तियां प्राप्त की- प्राचीन विकामा, उत्तरी पेरू
वह विषय जिसके साथ वर्ष 2015 का विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया-‘मेरा जीवन बचाने के लिए धन्यवाद’
भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) का वह अधिकारी जिसने केंद्रीय कैबिनेट सचिव का पदभार संभाला-प्रदीप कुमार सिन्हा
☔ वह व्यक्ति जिसे ग्लोबल अलाएंस फॉर इम्प्रुभमेंट न्यूट्रीशन (गेन GAIN) के निदेशक मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- विनीता बाली
वह शहर जहां भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की गयी- नई दिल्ली
वह शहर जहां विश्व के सात औद्योगिक देशों का 41वां ‘जी-7’ शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ-अलमू, जर्मनी
वे शहर जिसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल किया गया- जींद, करनाल, मुजफ्फरनगर जिले
GK GROUP
वह अधिकारी जिसे केंद्र सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया- विजय शर्मा
वह अधिकारी जिसे केंद्र सरकार ने मुख्य सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया- केवी चौधरी
बुकर पुरस्कार से सम्मानित अमिताभ घोष का वह उपन्यास जिसका 7 जून 2015 को विमोचन किया गया-‘फ़ूड ऑफ फायर’
वह जिसे एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने निजी क्षेत्र तथा को-फाइनेंसिंग ऑपरेशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया- दिवाकर गुप्ता
भारत के वह पूर्व प्रधानमंत्री जिसे बांग्लादेश ने 7 जून 2015 को ‘मुक्ति संग्राम सम्मान’ से सम्मानित किया- अटल बिहारी वाजपेयी
भारतीय पुलिस सेवा का वह अधिकारी जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया- आर.सी. तायल
वह मिसाइल वैज्ञानिक जिसने रक्षामंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार का पदभार ग्रहण किया- डॉ. जी सतीश रेड्डी
वह पूर्व कप्तान एवं क्रिकेट खिलाड़ी जिसे भारतीय क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त किया गया- रवि शास्त्री
वह महिला जिसे मॉरीशस सरकार ने देश का राष्ट्रपति नामित किया- अमीना गुरीब फकीम
EHUBGROUP
GK GROUP
USEFULL 4 ALL COMPITITIVE EXAM
MUST SHARE
No comments:
Post a Comment